5,400 के पास सिमटा निफ्टी; सीमेंस, IDFC, कोटक बैंक चढ़े

कारोबार के आखिरी घंटे में शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली और उतार-चढ़ाव भरे सेशन का अंत बढ़त के साथ हुआ। सीमेंस, आईडीएफसी, बीपीसीएल और कोटक बैंक के शेयरों में तेजी के चलते बाजार बढ़त जोड़ने में कामयाब हुआ।

आंकड़ों के मुताबिक, बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 86 पॉइंट्स जोड़कर 17,852 पॉइंट्स पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इंडेक्स ने 17,865.39 पॉइंट्स का हाई देखा और लो देखा 17,677.38 पॉइंट्स का। वहीं, एनएसई का प्रमुख सूचकांक 26 पॉइंट्स चढ़कर 5390 पॉइंट्स पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इंडेक्स ने 5,393.35 पॉइंट्स का हाई देखा और लो छुआ 5,332.10 पॉइंट्स का।

इसके अलावा, बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.28 पर्सेंट चढ़ा और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.54 पर्सेंट मजबूत हुआ। सेक्टोरल इंडेक्सेस में बीएसई आईटी इंडेक्स 0.95 पर्सेंट चढ़ा, रियल्टी इंडेक्स 0.89 पर्सेंट मजबूत हुआ और पावर इंडेक्स 0.80 पर्सेंट की बढ़त के साथ सिमटा। इसके अलावा, बीएसई मेटल इंडेक्स 1.49 पर्सेंट की गिरावट के साथ बंद हुआ।

 

error: Content is protected !!