अगस्त में 7.55 फीसदी बढ़ी महंगाई दर

चीनी और मांस की बढ़ी कीमतों से अगस्त में महंगाई दर बढ़कर 7.55 फीसदी रही, जबकि जुलाई में महंगाई दर 6.87 फीसदी रही थी। जून की महंगाई दर को संशोधित करके 7.25 फीसदी से बढ़ाकर 7.58 फीसदी किया गया था।

एक तरफ जहां महंगाई सर चढ़ कर बोल रही है, वहीं दूसरी ओर सरकार ने डीजल की कीमतों में इजाफा करके अप्रत्यक्ष रूप से रोजमर्रा की सामग्रियों की कीमतें में इजाफे के संकेत दे दिए हैं। माना जा रहा है कि महीने-दर-महीने आधार पर अगस्त में प्राइमर आर्टिकल महंगाई दर 10.39 फीसद से घटकर 10.08 फीसद रही है। खाद्य महंगाई दर 10.06 फीसद से घटकर 9.14 फीसद रही है।

अगस्त में ईधन क्षेत्र की महंगाई दर 8.32 फीसद रही, जबकि जुलाई में ये आकड़ा 5.98 फीसद था। वहीं, मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 5.58 फीसद से बढ़कर 6.14 फीसद रही है।

इस बीच, उद्योग जगत ने भी 17 सितंबर की आरबीआई की बैठक में रेपो रेट घटाने का फैसला होने पर कोई उम्मीद नहीं जताई है। वैसे उम्मीद है कि आरबीआई सीआरआर में कटौती कर सकती है, ऐसे हालातों में सीआरआर में कटौती एक बेहतर कदम होगा।

error: Content is protected !!