सितंबर वायदा सीरीज की एक्सपायरी के बाद शेयर बाजार में बढ़त देखेने को मिली और बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 18,750 पॉइंट्स के ऊपर बंद हुआ। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, सिपला के शेयरों में अच्छी लिवाली हुई जबकि भेल, इंफोसिस टेक्नॉलजीज, गेल और एसबीआई के शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा ।
30 शेयरों वाला सेंसेक्स 183 पॉइंट्स जोड़कर 18762 पॉइंट्स पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इंडेक्स ने 18,869.94 पॉइंट्स का हाई छुआ और लो देखा 18,698.51 पॉइंट्स का। वहीं, एनएसई का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 53 पॉइंट्स चढ़कर 5703 पॉइंट्स पर सिमटा। इंडेक्स ने 5,735.15 पॉइंट्स का हाई छुआ और लो देखा 5,683.45 पॉइंट्स का।
बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.25 पर्सेंट चढ़ा और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.92 पर्सेंट ऊपर बंद हुआ।