हड़ताल से फिर जमीन पर किंगफिशर

किंगफिशर एयरलाइंस पर संकट के बादल हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। पहले विमान इंजीनियरों की हड़ताल के चलते नहीं उड़ पा रहे थे, लेकिन अब इसमें मुंबई के पायलट भी शामिल हो गए हैं। इस वजह से किंगफिशर के विमानों की उड़ानों को बड़े पैमाने पर रद करना पड़ा है। डीजीसीए ने कहा है कि वह इस पर निगाह रखे है। उन्होंने कहा है कि वह इस मुद्दे पर नागरिक विमानन मंत्री से बात करेंगे।

गौरतलब है कि किंगफिशर एयरलाइंस के इंजीनियर मार्च से ही तनख्वाह न मिलने की वजह से हड़ताल पर हैं। कर्ज से दबी कंपनी के सात विमानों से फिलहाल काम चलाया जा रहा है। नागरिक विमान मंत्री अजित सिंह ने कहा है कि यदि कंपनी ने विमानों की संख्या पांच से कम की तो उसका लाइसेंस रद कर दिया जाएगा। कंपनी ने हड़ताल की वजह से कई उड़ानों को रद करने की बात कही है।

error: Content is protected !!