बिक्री की सुस्त रफ्तार से कार बाजार बेहाल

अर्थव्यवस्था की धीमी रफ्तार, महंगे ईधन, ऊंची महंगाई और ब्याज दरों में नरमी के अभाव में ग्राहकों का भरोसा डगमगाया हुआ है। ऐसे में कार बाजार की सुस्ती हटने का नाम नहीं ले रही है। इसे देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियों के संगठन सियाम ने चालू वित्त वर्ष के बिक्री अनुमान में भारी भरकम कटौती कर दी है। संगठन ने अब 2012-13 में कार बाजार के सिर्फ 1-3 फीसद की दर से वृद्धि करने का अनुमान लगाया है। इससे पहले जुलाई में भी इसमें कटौती की गई थी और 9-11 फीसद वृद्धि दर की संभावना जताई गई थी।

सियाम का मानना है कि बिक्री की घटती रफ्तार के चलते अब ऑटोमोटिव मिशन प्लान [एएमपी] के तहत वर्ष 2016 तक सालाना 145 अरब डॉलर टर्नओवर का महत्वाकांक्षी लक्ष्य हासिल करना मुश्किल है। भारतीय वाहन निर्माताओं के संघ [सियाम] के प्रेसीडेंट एस शांडिल्य ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में विकास की रफ्तार धीमी दिखाई पड़ रही है। ऐसे में अब यही लग रहा है कि कारों की बिक्री की वृद्धि दर 1-3 फीसद से ज्यादा नहीं रहेगी। अगर ऐसा हुआ तो वर्ष 2008-09 के बाद यह सबसे कम वृद्धि दर रहेगी। तब इस बाजार ने सिर्फ 0.18 फीसद की दर से वृद्धि की थी।

चालू वित्त वर्ष के शुरुआती महीने अप्रैल में कार बाजार के 10-12 फीसद की दर से विकास करने का सियाम ने अनुमान लगाया था। मगर पहली तिमाही के आंकड़ों को देखते हुए जुलाई में अपने अनुमान में संगठन ने कटौती कर दी थी। दूसरी तिमाही [जुलाई-सितंबर] में कार बाजार की वृद्धि सिर्फ चार फीसद रही है। इस दौरान कारों की बिक्री 6.18 लाख इकाई रही है। शांडिल्य ने कहा कि त्योहारी मौसम में भी बिक्री में जोरदार उछाल आने की उम्मीद कम ही है। ऑटो उद्योग की कुल वृद्धि दर इस दौरान 5-7 फीसद रहेगी। पहले इसके 11-13 फीसद रहने का सियाम ने अनुमान लगाया था।

सितंबर के आंकड़े जारी करते हुए शांडिल्य ने बताया कि इस दौरान वाहन बिक्री की वृद्धि दर सिर्फ 9.43 फीसद पर सिमट गई है। इस महीने कुल 14,18,134 वाहनों की बिक्री हुई है। यह पिछले चार साल में सबसे कम बढ़ोतरी है। इससे पहले दिसंबर 2008 में बिक्री 18.25 फीसद घटी थी। सितंबर में कारों की बिक्री 5.36 फीसद घटी है। वहीं मोटरसाइकिलों की बिक्री में 18.85 फीसद की तेज गिरावट आई है। यह रफ्तार पौने चार साल में सबसे कम है।

Comments are closed.

error: Content is protected !!