अब बीएसएनएल ग्राहकों की जेब काटेगी रोमिंग

आगरा । रोमिंग के दौरान बीएसएनएल के प्रीपेड उपभोक्ताओं की जेब अब और भी ढीली होगी। ग्राहकों को अब प्रति सेकंड पल्स रेट के बजाय प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा। रोमिंग के दौरान इस सरकारी दूरसंचार कंपनी के ग्राहकों को लोकल आउटगोइंग व इनकमिंग पर एक रुपये और एसटीडी कॉल पर डेढ़ रुपये प्रति मिनट चुकाना होगा। रोमिंग के नए चार्ज शुक्रवार से लागू हो गए हैं। रोमिंग के उलट कंपनी ने 3जी सेवा में वीडियो कॉल सस्ती कर दी है। अभी तक इसमें रोमिंग के दौरान इनकमिंग में एक रुपये प्रति मिनट लगता था। इसे घटाकर आधा पैसा प्रति सेकंड कर दिया गया है।

उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए हाल ही में बीएसएनएल ने रोमिंग फ्री प्लान 114 जारी किया है। इस प्लान में इनकमिंग फ्री है, जबकि लोकल आउटगोइंग पर 1.2 पैसा और एसटीडी पर 1.5 पैसा प्रति सेकंड लिया जा रहा है। मगर शुक्रवार को बीएसएनएल ने रोमिंग की दरों में बढ़ोतरी कर दी। इसके तहत प्रति सेकंड पल्स रेट को खत्म कर दिया गया है। कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इससे पहले मोबाइल सेवा देने वाली निजी कंपनियां डेढ़ रुपये प्रति मिनट ले रही थीं। वहीं, बीएसएनएल विभिन्न पल्स रेट वाले प्लान पर 1.2 पैसे प्रति सेकंड से लेकर 80 पैसे प्रति मिनट की अलग-अलग दरों पर रोमिंग सुविधाएं उपलब्ध करा रही थी।

error: Content is protected !!