दुनिया का सबसे महंगा घर बिक्री को तैयार

लंदन स्थित दुनिया का सबसे महंगा घर बिक्री के लिए तैयार है। पॉश इलाके में स्थित लंदन के इस चार मंजिला घर की कीमत करीब 866 करोड़ रुपये [10 करोड़ पौंड] लगाई गई है।

लंदन के रीजेंट पार्क में बना वन कॉर्नवॉल टेरेस ग्रेड-1 मेंशन में आता है। सात बेडरूम वाला यह घर 21,500 स्क्वायर फुट इलाके में बना हुआ है।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, घर में नौ बाथरूम और 11 रिसेप्शन रूम भी हैं। इसकी मार्केटिंग की जिम्मेदारी सेविल्स को सौंपी गई है। जिसने इसकी शुरुआती कीमत 866 करोड़ रुपये के लगभग रखी है। इसकी कीमत का आकलन चार लाख रुपये [4,651 पौंड] प्रति स्क्वायर फुट के हिसाब से किया गया है। इंग्लैंड में अब तक इतनी कीमत वाला घर बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हुआ है। इसे खरीदने वाले को करीब 60 करोड़ रुपये [70 लाख पौंड] की स्टांप ड्यूटी देनी होगी।

कॉर्नवॉल टेरेस को प्रख्यात आर्किटेक्ट डेसिमस बर्टन ने 1820 में डिजाइन किया था। इस पर ग्रीक सभ्यता का प्रभाव साफ नजर आता है। न्यूजीलैंड के उच्चायुक्त ने 1955-70 तक इसका आधिकारिक आवास के रूप में इस्तेमाल किया था। इस घर की लाइट को आइ-पैड से नियंत्रित किया जा सकता है और मुख्य दरवाजा गाड़ी का नंबर पहचान कर खुलता है। घर का नाम किंग जॉर्ज चतुर्थ के नाम पर रखा गया था। उन्हें ड्यूक ऑफ कॉर्नवेल के नाम से भी जाना जाता था।

error: Content is protected !!