स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम पर नाबार्ड की कार्यशाला

अजमेर। कैब-नाबार्ड की ओर से आयोजित अजमेर जिले में स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम के अध्ययन के लिए देश के विभिन्न प्रान्तों से आये 30 बैंक के अधिकारियों के दल ने आज स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम को बैकिंग गतिविधियों की गुणवत्ता,समीक्षा और प्रभाव के बारे में जानकारी प्राप्त की।
माईक्रो फाइनेंस के महाप्रबन्धक दामोदर मिश्रा ने कार्यक्रम के परिपे्रक्ष्य में किये गये अध्ययन के बारे में बताया बैंक ऑफ बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक गेस्ट फैकल्टी की ओर से स्वयं सहायता समूह बैंकिंग लिंकेज कार्यक्रम के क्रियान्वयन में प्राप्त व्यवहारिक अनुभव प्रस्तुत कियेे। श्री शिव शंकर ने ग्रामीण महिला विकास संस्थान की गतिविधियों से अवगत कराया।
दल ने निम्बुकियों की ढाणी एवं रलावता ग्राम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से संचालित 40 स्वयं सहायता समूहों के कार्यक्रम की गतिविधियों का अवलोकन किया।
नाबार्ड के सहायक महाप्रबन्धक सुधीर शर्मा ने बताया कि कल 7 नवम्बर को प्रात: 9.45 बजे होटल मेरवाड़ा एस्टेट में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम के निदेशक एस.वी.सर देसाई कार्यक्रम में की नीतियों में किये गये नये प्रावधानों, एम.आर.मोहन्ती वित्तीय साक्षरता पर विचार रखेंगे। कार्यशाला का समापन कल सायंकाल 4.30 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष डॉ.एम.एस.फोगाट के मुख्य आतिथ्य में विचारों के आदान प्रदान के कार्यक्रम से होगा।

error: Content is protected !!