भारती एयरटेल का शुद्ध लाभ 29.7 फीसदी घटकर 721 करोड़ रहा

दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 29.7 फीसदी घटकर 721.2 करोड़ रुपये रह गया। यह लगातार 11वीं तिमाही है, जबकि कंपनी के शुद्ध लाभ में गिरावट आई है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,027 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 17.14 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 20,283 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 17,276.4 करोड़ रुपये रही थी। सितंबर के अंत तक वैश्विक स्तर पर कंपनी के उपभोक्ताओं की संख्या 26.26 करोड़ थी।

error: Content is protected !!