एनटीपीसी को मिली 9.5 फीसद हिस्सा बेचने की मंजूरी

विनिवेश कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते हुए सरकार की आर्थिक मामलों की समिति ने एनटीपीसी को अपनी 9.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दे दी है। एनटीपीसी का विनिवेश भी ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए किया जाएगा। इसमें एनटीपीसी के 78 करोड़ 30 लाख शेयरों की नीलामी की जाएगी। विनिवेश के बाद एनटीपीसी में सरकार की 75 फीसदी हिस्सेदारी रह जाएगी। सरकार को इस विनिवेश से 13,168 करोड़ रुपये उगाहने की उम्मीद है।

एनटीपीसी के लिए एक और अच्छी खबर है। कंपनी से छीने गए तीनों कोयला ब्लॉक वापस लौटा दिए जाएंगे। साथ ही एनटीपीसी को अतिरिक्त कोयला ब्लॉक भी दिए जाएंगे। अतिरिक्त कोयला ब्लॉक से एनटीपीसी की उत्पादन क्षमता में 8500 मेगावाट की बढ़त की उम्मीद है।

error: Content is protected !!