शेयर बाजार में मामूली गिरावट

लगातार दूसरे दिन संसद की कार्रवाई स्थगित होने के चलते आर्थिक सुधारों से जुड़े बिल पास होने की उम्मीदें धूमिल हुई हैं। इसकी वजह से आई मुनाफावसूली ने दलाल स्ट्रीट में दो सत्रों से जारी तेजी पर शुक्रवार ब्रेक लगा दिया। इस दिन बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स 10.77 अंक फिसलकर 18506.57 पर बंद हुआ। बीते दो सत्रों के दौरान इसमें 188 अंक की तेजी आई थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 1.15 अंक की मामूली गिरावट के साथ 5626.60 पर बंद हुआ।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 18543.95 अंक पर मजबूत खुला। सत्र के दौरान यह ऊंचे में 18556.50 और नीचे में 18402.38 अंक के दायरे में रहा। पीएसयू, रीयल एस्टेट और हेल्थकेयर कंपनियों के शेयरों को मुनाफावसूली की मार पड़ी। इस दिन ऑटो और रिफाइनरी के शेयरों में निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 17 के शेयर गिरे और 12 चढ़े। वहीं, मारुति सुजुकी का शेयर यथावत बंद हुआ।

error: Content is protected !!