शेयर बाजार: हफ्ते का आगाज बढ़त के साथ

देश के शेयर बाजार सोमवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ खुले। एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेत के बीच फंड्स, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स और ऑटो शेयरों में निरंतर खरीद से शेयर बाजार ने शुरुआती कारोबार में 68 अंक की बढ़त प्राप्त की।

30 शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज [बीएसई] का सेंसेक्स 0.35 फीसद यानि 68.45 अंक की बढ़त के साथ 19,408.35 अंक पर पहुंच गया। पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स में करीब 835 अंकों की बढ़ोतरी देखी गई थी। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी 0.22 फीसद यानि 13.5 अंक की बढ़त के साथ 5,893.00 पर कारोबार कर रहा है।

ब्रोकरों के अनुसार एशियाई बाजारों में सुधार के बीच फंड और खुदरा निवेशकों द्वारा जारी खरीद से बाजार में बढ़त बनी हुई है। वहीं, आटो कंपनियों के बेहतर रिजल्ट ने भी बाजार को प्रभावित किया है। शुरुआती कारोबार में बैंकिग क्षेत्र में एसबीआइ के शेयर में 1 फीसद से ऊपर और आइसीआइसीआइ बैंक के शेयर में लगभग 1 फीसद की बढ़त देखी गई। उधर, ऑटो क्षेत्र में महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 1.35 फीसद और कार निर्माता कंपनी मारुति सुजूकी के शेयरों में 1.39 फीसद की उछाल देखी गई।

एशियाई क्षेत्र में हांगकांग के हैंगसेंगे में 0.10 फीसद और जापान के निक्कई में शुरुआती कारोबार में 0.66 फीसद की बढ़त देखी जा रही है। पिछले सत्र में शुक्रवार को अमेरिका का डाओ जोन्स 0.33 फीसद की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

error: Content is protected !!