राजस्व विभाग ने ब्रिटिश दूरसंचार कंपनी वोडाफोन को 11,200 करोड़ रुपये की टैक्स वसूली के लिए एक बार फिर नोटिस दिया है। हांगकांग की हचिसन की हच-एस्सार में हिस्सेदारी खरीदने के मामले में विभाग ने कंपनी पर इस कर अदायगी का दावा किया था।
वोडाफोन ने एक बयान में कहा कि उसे भारतीय कर विभाग की ओर से यह नोटिस मिला है। कंपनी ने जवाब में विभाग को लिखा है कि उस पर कोई कर बकाया नहीं है। विभाग के इस नोटिस में कर भुगतान के लिए कोई समयसीमा निर्धारित नहीं की गई है।
आयकर विभाग ने 22 अक्टूबर, 2010 को एक आदेश जारी करके हच-एस्सार की खरीदारी के सौदे पर 11,218 करोड़ रुपये के कर भुगतान की मांग की थी। वोडाफोन ने यह सौदा वर्ष 2007 में कैमन आइलैंड में किया था। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी, 2012 में विभाग के इस आदेश को रद कर चुका है।
Comments are closed.