स्कूटर्स इंडिया के लिए 200 करोड़ रु के पैकेज पर विचार करेगी सरकार

सरकार आगामी बृहस्पतिवार को संकटग्रस्त सार्वजनिक कंपनी स्कूटर्स इंडिया के लिए 200 करोड़ रुपये के पुनरुद्धार पैकेज पर विचार कर सकती है।

सूत्रों ने कहा कि सरकार द्वारा स्कूटर्स इंडिया में अपनी पूर्ण हिस्सेदारी बेचने की योजना टालने के बाद भारी उद्योग विभाग ने कंपनी के पुनरुद्धार के लिए 200 करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज देने का प्रस्ताव किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल बृहस्पतिवार को स्कूटर्स इंडिया के पुनरुद्धार के लिए प्रस्ताव पर चर्चा कर सकता है।’’ वाहन कंपनी स्कूटर्स इंडिया में करीब 1,200 नियमित कर्मचारी हैं और यह कंपनी 2002-03 से ही घाटे में चल रही है। मार्च, 2009 में कंपनी को संकटग्रस्त घोषित किया गया था।

वर्ष 1972 में स्थापित स्कूटर्स इंडिया घरेलू बाजार में लिए विजय सुपर ब्रांड नाम से स्कूटर का विनिर्माण करती रही है, जबकि विदेशी बाजारों के लिए वह लैंब्रेटा ब्रांड नाम से स्कूटर बनाती रही है।

error: Content is protected !!