इंजीनियर्स इंडिया की 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार

सरकार ने इंजीनियर्स इंडिया लि. (ईआईएल) में अपनी 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी। इससे सरकार को करीब 800 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।

मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की बैठक के बाद वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा, हम ईआईएल में विनिवेश से मौजूदा बाजार मूल्य पर करीब 800 करोड़ रुपये प्राप्त करने की उम्मीद कर रहे हैं। सरकार की ईआईएल में फिलहाल 80.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 2010 में सरकार ने अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) के जरिये ईआईएल में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी का विनिवेश किया था।

ईआईएल का शेयर भाव इस समय 229.80 रुपया है। यह बुधवार के बंद भाव के मुकाबले यह 3.73 प्रतिशत कम है।

चालू वित्त वर्ष में जुलाई-सितंबर तिमाही में ईआईएल का शुद्ध लाभ 161.24 करोड़ रुपये रहा, जो 2011-12 के मुकाबले करीब 10 प्रतिशत अधिक है। सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में विनिवेश से 30,000 करोड़ रुपये प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। चालू वित्त वर्ष में अब तक सार्वजनिक इकाइयों के विनिवेश से सरकार करीब 6,900 करोड़ रुपये ही जुटा पाई है।

error: Content is protected !!