टोयोटा ने जनरल मोटर्स को पछाड़ते हुए एक बार फिर दुनिया की सबसे अधिक बिकने वाली वाहन कंपनी का दर्जा हासिल कर लिया है।
इस जापानी कंपनी ने बीते साल यानी 2012 में दुनियाभर में 97 लाख कारें व ट्रक बेचे, यह संख्या अभी जारी है। जनरल मोटर्स (जीएम) ने 92.9 लाख वाहन बेचे।
उल्लेखनीय है कि जीएम लगभग सात दशक तक यह उपलब्धि हासिल करती रही थी, लेकिन 2008 में टोयोटा ने उसे पछाड़ दिया। हालांकि 2011 में जीएम फिर दुनिया की पहले नंबर की वाहन कंपनी बन गई।