शुरुआती कारोबार में 18 अंक टूटा सेंसेक्स

लगातार दो दिन बढ़त लेने वाला सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में मुनाफावसूली और कमजोर एशियाई संकेतों के बीच 18 अंक टूट गया। उधर, शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया भी कमजोर हुआ।

आइटी और मेटल में मुनाफावसूली के चलते 30 शेयरों पर आधारित बंबई स्टॉक एक्सचेंज [बीएसई] का सेंसेक्स 0.09 फीसद यानि 18.32 अंक गिरकर 19,965.46 पर पहुंच गया। सेंसेक्स ने मंगलवार को कारोबार के दौरान दो साल बाद पहली बार 20 हजार के स्तर को पार किया था। सेंसेक्स ने पिछले दो सत्रों में लगभग 324 अंकों की बढ़त ली थी।

उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी भी 0.21 फीसद यानि 12.80 अंक की गिरावट के साथ 6,043.80 पर पहुंच गया।

ब्रोकरों के अनुसार हालिया बढ़त के बाद सट्टेबाजों की मुनाफावसूली और एशियाई बाजारों के कमजोर रुख का असर सेंसेक्स पर पड़ा है।

एशियाई क्षेत्र में शुरुआती कारोबार के दौरान हांगकांग के हैंगसेंग में 0.50 फीसद और जापान के निक्कई में 1.52 फीसद की गिरावट देखी गई। वहीं, अमेरिका का डाओ जोन्स कल 0.20 फीसद की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

उधर, इंटरबैंक फारेन एक्सचेंज द्वारा यूरो के मुकाबले अमेरिकी डॉलर को प्रमुखता देने और घरेलू इक्विटी बाजार की कमजोर शुरुआत की वजह से रुपया डॉलर के मुकाबले 18 पैसे कमजोर होकर 54.79 के स्तर पर पहुंच गया। बैंकों और आयातकों का रुझान डॉलर के प्रति बढ़ने का असर भी रुपये पर देखा गया।

error: Content is protected !!