हीरो मोटोकॉर्प का लाभ घटा

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का शुद्ध लाभ बीती तिमाही में 20.41 फीसद घटकर 487.98 करोड़ रुपये रह गया। बिक्री में कमी और खर्च बढ़ने से कंपनी के लाभ में यह कमी आई है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 613.03 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की बिक्री 6,151.31 करोड़ रुपये की रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 5,983.55 करोड़ रुपये रही थी। हालांकि वाहनों की संख्या के मामले में बिक्री 15,89,286 से घटकर 15,73,135 हो गई। बीती तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 625.33 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का यह खर्च 498.68 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के प्रबंध निदेशक पवन मुंजाल ने कहा कि मानसून में देरी, ईधन कीमतों में वृद्धि और कमजोर कारोबारी माहौल के कारण मांग घटी है।

एस्सार पो‌र्ट्स का लाभ दोगुना

एस्सार पो‌र्ट्स का एकीकृत शुद्ध लाभ बीती तिमाही में दोगुना होकर 90.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 44.98 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी को 365.97 करोड़ रुपये की परिचालन आय हुई। पिछले साल की समान तिमाही में 271.98 करोड़ रुपये की आय हुई थी। कंपनी को बंदरगाह और टर्मिनल सेवाओं से 335.35 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि बेड़ा परिचालन और चार्टिग क्षेत्र से 17.43 करोड़ रुपये की आय हुई।

बजाज ऑटो को रिकॉर्ड मुनाफा

घरेलू बिक्री में उछाल और अन्य आय में बढ़ोतरी के चलते बजाज ऑटो को 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में अब तक का सबसे ज्यादा 818.74 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। कंपनी का यह लाभ पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 2.96 फीसद बढ़ा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 795.19 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। एकल आधार पर कंपनी की बिक्री बीती तिमाही में 9.65 फीसद बढ़कर 5,307.20 करोड़ रुपये हो गई।

error: Content is protected !!