राजधानी के कनॉट प्लेस से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन को जोड़ने वाली दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस की सेवायें छह माह के अंतराल के बाद आज फिर शुरू हुई।
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा परिचालित यह सेवा आज सुबह साढ़े पांच बजे से शुरू हो गई और पहला दिन होने के कारण यात्रियों से हर जगह के लिए मात्र तीस रुपये ही किराये के तौर पर लिए गए।
इस मेट्रो सेवा की रफ्तार हालांकि 150 किलोमीटर प्रति घंटे से घटाकर 50 किलोमीटर प्रति घंटे कर दी गई है। मेट्रो की इस सेवा की रफ्तार घटाने का निर्णय गत सप्ताह मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त के पूरे कोरिडोर का निरीक्षण करने के बाद दिए गए आदेश के अनुरूप लिया गया है।
सेवा शुरू होने के बाद धीरे-धीरे इसकी रफ्तार बढ़ाई जाएगी। पहले जहां कनॉट प्लेस से यात्री 18.20 मिनट में हवाई अड्डा पहुंच जाता था वहीं अब घटी हुई रफ्तार के कारण उसे इस यात्रा में 30 से 35 मिनट तक का समय लगेगा।
यात्रियों को आज चेक इन की सुविधा भी नहीं मिली । रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के अनुसार इसके बारे में अलग से अधिसूचना जारी की जाएगी। यह सेवा इसके कुछ खंभों में दरार की शिकायत के बाद गत जुलाई में बंद कर दी गई थी।