एयर इंडिया दुनिया की तीसरी सबसे खराब एयरलाइन

आपको यह जानकार ताज्जुब होगा कि एयर इंडिया दुनिया की तीसरी सबसे खराब एयरलाइंस की सूची में शुमार की जाती है। दुनिया में सबसे सफल और सुरक्षित एयरलाइंस की सूची में एयर इंडिया का स्थान 58 वां ह। हमबर्ग स्थित जेट एयरलाइनर क्रेश डाटा इवेल्यूएशन सेंटर द्वारा जारी इस सूची में दुनिया भर की साठ एयरलाइंस को शामिल किया गया है।

इस सूची में फिनएयर को वर्ष 2012 में दुनिया की सबसे सुरक्षित एयरलाइंस बताया गया है। इसके बाद एयर न्यूजीलैंड, फिर कैथे पेसिफिक और एमिरात एयरलाइंस का नाम शामिल है। जेट एयरलाइनर क्रेश डाटा इवेल्यूएशन सेंटर द्वारा जारी इस सूची को दुनिया भर में उड़ान भरने वाली एयरलाइंस के पिछले तीस वर्षो के दौरान घटी घटनाओं के आधार पर तैयार किया गया है। जेएसीडीईसी ने इस सूची को बनाने के लिए इस बात का भी अध्ययन किया है कि किस एयरलाइंस के पास कितने विमान हैं और वह किस कंडीशन में मौजूद हैं। इसके अलावा एयरलाइंस ने पिछले वर्षो में कितने हवाई जहाज गंवाए है, इस सूची को बनाने में इस बात का भी ध्यान रखा गया है।

इस सूची में पिछले वर्ष हुई हवाई दुर्घटनाओं का भी जिक्र किया गया है। इसमें नेपाल समेत अन्य देशों में हुई दुर्घटनाओं को भी शामिल किया गया है। जिसमें पाक में दुर्घटनाग्रस्त हुई भोजा एयरलाइंस, नाइजीरिया में दुर्घटनाग्रस्त हुई दाना एयरलाइंस का जिक्र भी शामिल है।

error: Content is protected !!