शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 53 अंक की बढ़त

एशियाई बाजारों में मजबूती के बीच फंडों और छोटे निवेशकों की लिवाली से शुक्रवार को सेंसेक्स 53 अंक की बढ़त के साथ खुला।

30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स 0.27 फीसद यानि 53.50 अंक की बढ़त के साथ 19,977.28 पर खुला। आईटी, वाहन, हेल्थकेयर और कैपिटल गुड्स शेयरों में सुधार दर्ज किया गया। बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 102.83 अंक टूटकर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी भी 0.14 फीसद यानि 8.60 अंकों की बढ़त के साथ 6,027.95 पर खुला।

ब्रोकरों के अनुसार वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों और फंडों व खुदरा निवेशकों द्वारा की जा रही लिवाली से शेयर बाजार में बढ़त देखी जा रही है।

एशियाई क्षेत्र में शुरुआती कारोबार में हांगकांग के हैंगसेंग में 0.11 फीसद और जापान के निक्कई में 2.35 फीसद की बढ़त देखी जा रही है। इससे पहले, अमेरिका काडाओ जोन्स कल 0.33 फीसद बढ़त के साथ बंद हुआ था।

error: Content is protected !!