दूरसंचार कंपनी एयरसेल ने अपने सर्किल में रोमिंग फ्री कर ग्राहकों को नए साल का तोहफा दिया है। सोमवार को कंपनी ने वन नेशन वन वॉयस नाम से प्लान लांच किया। इस प्लान के तहत रोमिंग के दौरान कॉल,एसएमएस और डाटा सर्विस के लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा। होम सर्किल के साथ ही रोमिंग पर भी 1 पैसा प्रति सेकेंड में बात हो सकेगी। जबकि इनकमिंग कॉल बिल्कुल निशुल्क होंगे। एसएमएस एक रुपए में भेजा जा सकेगा।
दिल्ली के ग्राहकों को वन नेशन वन वॉयस प्लान 39 रुपए में मिलेगा। जबकि मुंबई में 32 रुपये देने होंगे। वहीं, दूसरे सर्किलों में ये प्लान 21 से 59 रुपये में दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि केंद्रीय दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने नेशनल टेलिकॉम पॉलिसी 2012 के तहत पहले ही घोषणा कर दी थी कि साल 2013 में पूरा भारत रोमिंग फ्री हो जाएगा। इसके मुताबिक एयरसेल ने अपनी मुहिम शुरू कर दी है। जल्द ही टेलिकॉम की अन्य कंपनियां भी ऐसी योजना बना रही है।