खुशखबरी! बैंकों ने कर्ज सस्ता करना शुरू किया

रिजर्व बैंक ने जैसे ही ब्याज दरों में कमी का रास्ता साफ किया बैंकों ने उस पर अमल करना शुरू कर दिया। रेपो रेट और सीआरआर में कटौती के दूसरे दिन बुधवार को देश के दो प्रमुख बैंकों ने कर्ज को सस्ता कर दिया। देश के दिग्गज बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने बेस रेट में पांच आधार अंक [0.05 फीसद] की कटौती की है। इससे एसबीआइ के होम, ऑटो लोन सहित तमाम तरह के कर्ज की ब्याज दरों में कमी होगी। इस बीच, पंजाब नेशनल बैंक [पीएनबी] ने भी अपनी ऋण दरों में 0.25 फीसद की कटौती की है। नई दरें 9 फरवरी से लागू होंगी।

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने भी ऑटो लोन की दरों में आधा फीसद तक की कटौती कर वाहन कंपनियों के साथ ही ग्राहकों को भी शुभ संकेत दिए हैं। बैंक ने कार लोन पर ब्याज दरों को एक चौथाई फीसद और दोपहिया वाहनों के कर्ज पर ब्याज दरों को आधा फीसद घटाने की घोषणा की है। नई दरें एक फरवरी, 2013 से लागू होंगी।

एसबीआइ की ओर से जारी बयान के मुताबिक बैंक का बेस रेट अब 9.75 फीसद से घट कर 9.70 फीसद हो जाएगा। नई दर चार फरवरी से प्रभावी होगी। एचडीएफसी बैंक का बेस रेट भी 9.7 फीसद है। जानकारों का कहना है कि यह सिर्फ शुरुआती घोषणा है। फरवरी, 2013 के अंत तक एसबीआइ एक बार फिर बेस रेट में कमी कर सकता है। बताते चलें कि बेस रेट के आधार पर ही बैंक अब कर्ज की नई दरों को तय करते हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के आइडीबीआइ बैंक ने मंगलवार को ही सभी तरह के कर्ज की दरों को एक चौथाई फीसद कम कर दिया था। अगले एक हफ्ते के भीतर अन्य कई बैंक कर्ज को आधा फीसद तक सस्ता करने का फैसला कर सकते हैं।

error: Content is protected !!