24 अरब डॉलर में बिककर प्राइवेट कंपनी हो जाएगी डेल

कंप्यूटर कंपनी डेल के संस्थापक, मुख्य कार्याधिकारी माइकल डेल तथा प्रौद्योगिकी निवेश कंपनी सिल्वर लेक, डेल के सभी बाकी शेयर खरीदकर इसे निजी (प्राइवेट) कंपनी बनाएंगे। यह सौदा लगभग 24.4 अरब डॉलर का होगा।

डेल द्वारा जारी बयान के अनुसार, खरीदार डेल के उन सभी शेयरों को खरीदेंगे, जो कि फिलहाल माइकल डेल या प्रबंधन के कुछ और सदस्यों के पास नहीं हैं।

बयान में कहा गया है कि समझौते की शर्तों के तहत डेल के शेयरधारक हर शेयर के लिए 13.65 डॉलर नकद पाएंगे। डेल ने कहा, मेरा मानना है कि इस सौदे से डेल, हमारे ग्राहकों और टीम सदस्यों के लिए नए अध्याय की शुरुआत होगी। इस सौदे के वित्तवर्ष 2014 की दूसरी तिमाही के आखिर तक पूरा होने की उम्मीद है।

error: Content is protected !!