एनटीपीसी का फ्लोर प्राइस 145 रुपये तय

सरकार ने एनटीपीसी की 9.5 फीसद हिस्सेदारी की बिक्री के लिए शेयरों की आधार कीमत 145 रुपये तय की है। यह कंपनी के मौजूदा शेयर भाव से करीब 4.79 फीसद कम है। देश की दिग्गज बिजली उत्पादक के शेयरों की नीलामी गुरुवार को होगी।

सरकार एनटीपीसी के विनिवेश के तहत 78.32 करोड़ शेयर बेचने जा रही है। इस बिक्री से मौैजूदा बाजार कीमत के आधार पर सरकार को लगभग 11,300 करोड़ रुपये मिलेंगे। कंपनी का शेयर बुधवार को 152.30 रुपये पर बंद हुआ। विनिवेश से अर्जित राशि के लिहाज से एनटीपीसी चालू वित्त वर्ष का सबसे बड़ा इश्यू होगा।

मंगलवार को ही मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह [ईजीओएम] ने एनटीपीसी के विनिवेश की तारीख तय की थी। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की अध्यक्षता वाले समूह ने बैठक में आधार कीमत भी तय कर दी थी। मगर इसकी घोषणा बुधवार को बीएसई को दी गई सूचना के जरिये की गई। सिटी ग्रुप, मॉर्गन स्टैनले, गोल्डमैन सॉक्श, डायशे इक्विटी, कोटक सिक्योरिटीज और एसबीआइ कैपिटल को एनटीपीसी के इश्यू के लिए मर्चेट बैंकर नियुक्त किया गया है।

error: Content is protected !!