बैंकिंग शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स मजबूत

एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच रीयल्टी, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल, कैपिटल गुड्स, मेटल और बैंकिंग शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 51 अंक के सुधार के साथ खुला।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 51.70 अंक उपर 19,632.02 अंक पर खुला। पिछले छह सत्रों में यह 425 अंक गंवा चुका है।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 14.50 अंक उपर 5,953.30 अंक पर खुला।

ब्रोकरों ने कहा कि कोषों और छोटे निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी का रुख बना।

error: Content is protected !!