वाशिंगटन। अमेरिका ने एक फैसले के तहत 12 विदेशी कंपनियों पर अप्रसार प्रतिबंध लगाया है। जिन कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें से चार कंपनियां चीन की हैं। यह प्रतिबंध उस कानून के तहत लगाया गया है, जिसके अंतर्गत ईरान, उत्तर कोरिया और सीरिया के साथ उपकरण, प्रौद्योगिकी का आदान-प्रदान नहीं किया जा सकता।
चीन की चार कंपनियों बीएसटी टेक्नोलाजी एंड ट्रेड कंपनी, चाइना प्रीसिशन मशीनरी इंपोर्ट एंड एक्सपोर्ट कारपोरेशन [सीपीएमआइईसी], डालियान सनी इंडस्ट्रीज और पोली टेक्नोलाजीज इन्कारपोरेटेड पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा बेलारूस, ईरान, सूडान तथा वेनेजुएला की कंपनियों पर भी प्रतिबंध लगा है।
अमेरिका ने कहा है कि ईरान, उत्तर कोरिया तथा सीरिया अप्रसार कानून के तहत इन कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। अप्रसार प्रतिबंध लगाने का कारण बताते हुए कहा गया है कि इस बात के ठोस सुबूत हैं कि इन कंपनियों ने ईरान, उत्तर कोरिया और सीरिया से उपकरण या प्रौद्योगिकी हासिल की है। साथ ही प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण की भी आशंका है।