नई दिल्ली: सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी महिंद्रा सत्यम ने ब्राजील की सैप परामर्श सेवा प्रदाता कंपनी कॉम्पलेक्स आईटी में 51 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस अधिग्रहण के बाद वह ब्राजील में तेजी से बढ़ने वाले इंटरप्राइजेज सॉल्यूशंस बाजार पर ध्यान केंद्रित करेगी।
हालांकि कंपनी ने इस सौदे के वित्तीय पक्ष का खुलासा नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि ब्राजील इंटरप्राइजेज सॉल्यूशंस प्रदाता, सैप के लिए दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में है। फिलहाल इस क्षेत्र का बाजार करीब 70 अरब डॉलर का है, जिसमें से 36 अरब डॉलर सेवाओं और सॉफ्टवेयर पर खर्च किए जाते हैं। कॉम्प्लेक्स आईटी का कारोबार पिछले साल 5 करोड़ डॉलर का रहा और इसके कर्मचारियों की संख्या 500 है।