अब सलमान कहेंगे ‘टेस्ट द थंडर’

salmaanनई दिल्ली । शीतल पेय बनाने वाली दुनिया की दो दिग्गज कंपनियों के बीच इस बार ऑन लाइन जंग छिड़ने वाली है। कोका कोला इंडिया अपने टॉप ब्रैंड थम्स अप का गर्मियों का विज्ञापन सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और ट्विटर पर रविवार को लांच करेगा। इस बार उसके ब्रांड एंबेसडर अभिनेता अक्षय कुमार नहीं बल्कि सलमान खान होंगे। यानी इस बार वह कहते नजर आएंगे, टेस्ट द थंडर। दिलचस्प बात यह है कि सल्लू मियां ने पहली बार अपने फेसबुक पेज को किसी ब्रांड को प्रचार के लिए दिया है। वहीं थम्स अप भी पहली बार अपने विज्ञापन को सोशल मीडिया पर रिलीज करने जा रहा है।

दबंग अभिनेता ने कहा, इससे इंटरनेट की उपयोगिता का पता चलता है। वहीं, कोका कोला के प्रवक्ता ने कहा कि अभिनेता के फेसबुक पेज को 70 लाख और ट्विटर को 34 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यही वजह है कि विज्ञापन को पहले सोशल साइट पर रिलीज करने का फैसला किया गया।

पिछले साल कोका कोला ने अक्षय कुमार के साथ अपना एक दशक पुराना करार तोड़ दिया था। बॉलीवुड में पिछले तीन साल में लगातार पांच सुपरहिट फिल्म देने वाले सलमान इस समय सबसे महंगे ब्रांड एंबेसडर हैं। 14 हजार करोड़ रुपये के सॉफ्ट ड्रिंक बाजार में थम्स अप की 15 प्रतिशत हिस्सेदारी है। थम्स अप का नया विज्ञापन भी हिम्मत देने के संदेश को आगे बढ़ाएगा। कोका कोला ने सलमान के एनजीओ बीइंग ह्यूमन के साथ भी संयुक्त रूप से सामाजिक और धर्मार्थ कार्यो को बढ़ावा देने के लिए करार किया है। पिछले साल सलमान कोका की प्रतिद्वंद्वी कंपनी पेप्सिको के उत्पाद माउंटेन ड्यू के ब्रांड एंबेसडर थे।

थम्स अप के नए विज्ञापन के जारी होने के साथ ही गर्मियों में विज्ञापनों को दिखाने के लिए कोला कंपनियों के बीच जंग छिड़ जाएगी। पेप्सिको ने इस साल टी-20 टूर्नामेंट पर छाने की पूरी तैयारी कर ली है। उसने टूर्नामेंट के आयोजकों के साथ टाइटिल स्पांसरशिप डील [प्रायोजन समझौता] कर ली है। इसके अलावा मैच के प्रसारणकर्ताओं और इंडियन प्रीमियर लीग की नौ में से आठ टीमों के साथ करार की पेशकश की है।

error: Content is protected !!