सैमसंग के नए टैबलेट में बड़ी स्क्रीन के साथ फोन की भी सुविधा

mobileसियोल। टैबलेट बाजार में एप्पल की आइपैड को चुनौती देने के लिए दक्षिण कोरिया की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने फोन की सुविधाओं से लैस आठ इंच की स्क्रीन वाला नया टैबलेट पेश किया है। कंपनी का यह टैब हाल ही में लांच हुए एप्पल के आइपैड मिनी को चुनौती भी दे सकता है।

आकार के आधार पर उत्पादों की विविधता बढ़ने से कंपनी अपनी बाजार हिस्सेदारी में भी बढ़ोतरी की उम्मीद कर रही है। कंपनी के नए टैब गैलेक्सी नोट 8.0 की स्क्रीन अमेरिकी कंपनी के आइपैड मिनी से बड़ी है। मिनी की स्क्रीन 7.9 इंच की है। नए टैबलेट में फोन कॉल करने की सुविधा भी उपलब्ध है। इससे पूर्व सैमसंग ने सात इंच और 10 इंच का टैबलेट बाजार में ला चुका है। हालांकि सैमसंग ने अपने नए अवतार की कीमत जारी नहीं की है जबकि आइपैड मिनी की कीमत 330 डॉलर है। पिछले साल आइपैड ने 22.9 मिलियन टैबलेट बेचे थे जबकि सैमसंग ने 7.6 मिलियन टैबलेट बेचे थे।

गूगल के एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर पर संचालित इस टैबेलेट का प्रदर्शन 25 फरवरी से बार्सिलोना में होने जा रही चार दिवसीय मोबाइल व‌र्ल्ड कांग्रेस में भी किया जाएगा। गैलेक्सी नोट के पिछले वर्जन की तरह इस टैब के साथ भी एक स्टाइलिश पेन उपलब्ध है। इस पेन की मदद से उपयोगकर्ता स्क्रीन पर कुछ भी लिख सकते हैं और चित्र बना सकते हैं। इसकी स्क्रीन को दो हिस्सों में बांट करके एक साथ दो प्रोग्राम भी चलाए जा सकते हैं। दुनिया भर में नए टैब की बिक्री अप्रैल-जून तिमाही से शुरू की जाएगी। बडे़ गैलेक्सी टैब से ज्यादा लोकप्रिय साबित हो रहे गैलेक्सी नोट पर कंपनी ने हाल ही में ध्यान केंद्रित किया है। विभिन्न आकार वाले गैलेक्सी नोट पेश होने से स्मार्टफोन और टैबलेट पीसी का अंतर समाप्त होता जा रहा है। सैमसंग और एप्पल की स्मार्टफोन की कुल बिक्री में आधे से ज्यादा हिस्सेदारी है।

error: Content is protected !!