66 अंक बढ़कर खुला सेंसेक्स

sensexमुंबई। खुदरा निवेशकों तथा फंडों की लिवाली तथा एशियाई बाजार में मजबूती के रुख के बीच बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स 66 अंक की बढ़त के साथ खुला। उधर, अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले सोमवार को रुपया 9 पैसे की बढ़त के साथ 54.08 प्रति डॉलर पर मजबूती से खुला।

पिछले दो सत्रों में 325.74 अंक गंवाने वाला तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 0.34 फीसद यानि 65.88 अंक की बढ़त के साथ 19,382.89 पर खुला। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी 0.12 फीसद यानि 7 अंक की बढ़त के साथ 5,850.30 पर खुला।

उधर, स्थानीय शेयर बाजारों में मजबूती के रुख के बीच विदेशी फंडों का प्रवाह बढ़ने से रुपये की धारणा को बल मिला। ब्रोकरों ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर के मुकाबले यूरो की मजबूती से रुपये को फायदा हुआ। शुक्रवार के कारोबार में रुपया 54.17 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

error: Content is protected !!