रेल बजट : हो सकता है 24,600 करोड़ का नुकसान

bajat1नई दिल्ली: रेलमंत्री पवन कुमा बंसल ने मंगलवार को लोकसभा में रेल बजट पेश करते हुए कहा कि 31 मार्च को समाप्त हो रहे इस वित्त वर्ष में रेलवे को 24,600 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है, जो पिछले वित्त वर्ष में 22,500 करोड़ रुपये था। बंसल ने कहा कि घाटा पिछले एक दशक में तेजी से बढ़ा है। इसकी वजह लागत में वृद्धि और यात्री किराये में वृद्धि नहीं किए जाने के कारण राजस्व का स्थिर रहना है।

रेलवे ने वर्ष 2002-03 के दौरान घाटा 4,955 करोड़ रुपये बताया था।

यह बंसल का पहला रेल बजट है। पिछले 17 साल में रेल बजट पेश करने वाले वह कांग्रेस के पहले मंत्री हैं।

error: Content is protected !!