नई दिल्ली: रेलमंत्री पवन कुमार बंसल द्वारा आज पेश किए गए बजट को संतुलित, सिद्धांतपरक, वहन करने योग्य और सफर को आरामदेह बनाने वाला करार देते हुए सरकार ने कहा कि रेल बजट में आम आदमी की आकांक्षाओं का खास ध्यान रखा गया है।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि पवन कुमार बंसल ने सेवा बढ़ाने की मांग से निपटने और व्यय कम करने के संबंध में प्रशंसनीय कार्य किया है। सिंह ने रेल बुनियादी ढांचा क्षेत्र जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में अन्वेषण और क्षमता विस्तार के लिए रास्ता तैयार करने के बंसल को बधाई दी।
उन्होंने रेल बजट के संबंध में कहा, यह सुधारपरक और प्रगतिशील बजट है, जिसने रेलवे की वित्तीय स्थिति की वास्तविक तस्वीर पेश की है। आज पेश 2013-14 के रेल बजट में सवारी किराये में बढ़ोतरी का कोई प्रस्ताव नहीं है हालांकि कुछ अतिरिक्त शुल्क बढ़ाए गए।
रेल बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि यह एक ऐसा रेल बजट है, जिसमें रेल यात्रियों की सुविधाओं और आम लोगों की आकांक्षाओं का खास ध्यान रखा गया है।
आम चुनाव को ध्यान में रखकर रेल बजट के लोकलुभाव होने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मुझे समझ नहीं आता कि लोग इस तरह की बात क्यों करते हैं। यह एक सिद्धांतपरक, वहन करने योग्य एवं रेल सफर को आरामदेह बनाने वाला बजट है। इस तरह के (लोकलुभावन) आरोप लगाने से पहले बजट को पूरा पढ़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव तो होना है। लोकतंत्र में चुनाव का महत्व होता है, लेकिन हम जनता के सामने अपना रिकॉर्ड पेश करेंगे और जनता हमारे रिकॉर्ड को जानती है।
माल भाड़ा बढ़ाए जाने से उद्योगों के लिए कारोबार करने में परेशानी आने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर खुर्शीद ने कहा कि रेल बजट तैयार करते समय सभी बातों को ध्यान में रखा जाता है। इन विषयों पर उद्योगों से भी सलाह और विचार-विमर्श किया जाता है।
विदेशमंत्री ने कहा, कुल मिलाकर यह रेल बजट संतुलित है, जिसमें उद्योग और आम आदमी की जरूरतों के बीच सामंजस्य बनाया गया है।