79 अंक बढ़कर खुला सेंसेक्स, रुपये में मजबूती

business-sensex-and-rupees-gains 2013-2-27

मुंबई। खुदरा निवेशकों तथा फंडों की लिवाली तथा एशियाई बाजार में मजबूती के रुख के बीच सेंसेक्स 79 अंक की बढ़त के साथ खुला। उधर, शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे मजबूत हुआ।

30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स 0.42 फीसद यानि 79.18 अंक बढ़कर 19,094.32 पर पहुंच गया। पिछले सत्र में सेंसेक्स में 316.55 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का [एनएसई] का निफ्टी भी 20.95 अंक की बढ़त के साथ 5782.30 के स्तर पर पहुंच गया। बाजार में शुरुआती बढ़ोतरी के पीछे अचल संपत्ति, धातु और तेल व गैस सेक्टरों की अहम भूमिका रही। ब्रोकरों के अनुसार एशियाई बाजारों में आए सुधार से घरेलू बाजार को मजबूती मिली। हांगकांग के हेंगसेंग में 0.56 फीसद और जापान के निक्कई 0.17 फीसद की बढ़त देखी गई।

दूसरी ओर, आज के शुरुआती कारोबार में निर्यातकों द्वारा इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज [फोरेक्स] बाजार में अमेरिकी मुद्रा को बेचने से डॉलर के मुकाबले रुपया और मजबूत हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे मजबूत होकर 53.90 के स्तर तक पहुंच गया। रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 23 पैसे गिरकर 54.90 के स्तर पर बंद हुआ था।

error: Content is protected !!