बजट से निराश बाजार हुआ धराशायी, सेंसेक्स 290 अंक लुढ़का

sensexमुंबई: आम बजट 2013 से उम्मीद लगाए बैठे शेयर बाजार को वित्तमंत्री पी चिदंबरम के भाषण से निराशा हाथ लगी, जिसके चलते बंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 290 अंक लुढ़क गया। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी लगभग 104 अंक टूट गया। बैंकिंग शेयरों की भारी पिटाई हुई। इसके साथ ही मेटल, पावर सहित सभी अन्य सेक्टरों में तेज गिरावट रही।

हालांकि शुरुआती कारोबार में बाजार में तेजी का रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.47 बजे 113.28 अंकों की तेजी के साथ 19265.69 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 27.50 अंकों की तेजी के साथ 5,824.40 पर कारोबार कर रहे थे। लेकिन बजट पेश होने के साथ ही  इसमें गिरावट का रुख बनने लगा।

error: Content is protected !!