इन कंपनियों को फायदा, ये रहेंगी नुकसान में

companyवित्तमंत्री पी चिदंबरम ने आज लोकसभा में आम बजट पेश किया। आईए, हम आपको बताते हैं कि बजट में शामिल कई अहम प्रस्तावों से किन कंपनियों को फायदा होने की उम्मीद है और किन कंपनियों के लिए ये बजट निराशाजनक है।

इनके लिए फायदेमंद

1.सर्व शिक्षा अभियान पर 27258 करोड़ रु खर्च करने के ऐलान से शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी एडुकॉम्प सॉल्यूशंस, एवरॉन एज्यूकेशन जैसी कंपनियों को फायदा
2.हेल्थ, फैमिलीकेयर पर खर्च करने के ऐलान से अपोलो हॉस्पिटल को होगा फायदा
3.जेएनएनयूआरएम के लिए 14873 करोड़ रु के खर्च से ऑटो कंपनियों टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड को होगा फायदा
4. किसानों को ब्याज पर छूट मिलने की योजना जारी रहने से एफएमसीजी कंपनियों को फायदा
5. मनरेगा का बजट बढ़ाए जाने से डाबर, एचयूएल, मैरिको जैसी कंपनियों को फायदा
6. इंफ्रा डेट फंड को बढ़ावा देने के ऐलान आईडीएफसी, श्रेई इंफ्रा जैसी कंपनियों को होगा फायदा
7. 12वीं योजना के तहत इंफ्रा सेक्टर पर जोर देने के ऐलान से लैंको इंफ्रा, आईआरबी इंफ्रा जैसी कंपनियों को फायदा
8. बजट में सिंचाई पर जोर देने के ऐलान से जैन इरीगेशन को होगा फायदा
9. ग्रामीण विकास मंत्रालय का बजट बढ़ाए जाने से एमएंडएम फाइनेंस, एस्कॉर्ट्स जैसी कंपनियों को होगा फायदा
10. इंफ्रा सेक्टर को बढ़ावा देने के ऐलान से जीएमआर इंफ्रा, गैमन इंफ्रा जैसी कंपनियों को होगा फायदा
11.राजीव गांधी इक्विटी सेविंग स्कीम का दायरा बढ़ने से एडेलवाइस कैपिटल, मोतीलाल ओसवाल जैसी कंपनियों को फायदा
12.सीसीआई के लटके प्रोजेक्ट्स को जल्द मंजूरी देने के ऐलान से इंफ्रा सेक्टर की कंपनियों को फायदा
13.घर खरीदने वालों को अतिरिक्त टैक्स छूट देने के ऐलान से एचडीएफसी, दीवान हाउसिंग जैसी कंपनियों को फायदा
14. अटके हुए नेल्प ब्लॉक का आवंटन जल्द होने से ऑयल एंड गैस सेक्टर को फायदा
15. आयातित कोयले पर निर्भरता कम करने की जरूरत से कोल इंडिया, एनएमडीसी को होगा फायदा
16. टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन के लिए टेक्सटाइल सेक्टर को बजटीय सहायता से वर्धमान टेक्सटाइल, रेमंड, अरविंद जैसी कंपनियों को होगा फायदा
17. 25 लाख रुपये तक के होम लोन पर ब्याज में 1 लाख रुपये की छूट से एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, जीआईसी हाउसिंग को फायदा
18. आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल में नए पोर्ट बनाने के ऐलान से एबीजी शिपयार्ड, अदानी पोर्ट जैसी कंपनियों को होगा फायदा
19. रूरल हाउसिंग फंड को मदद करने के ऐलान से ओमैक्स, कोलते पाटिल जैसी छोटी रियल एस्टेट कंपनियों को मिलेगा फायदा
20. सरकारी बैंकों में 12517 करोड़ रुपये की अतिरिक्त पूंजी डालने के ऐलान से एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे बैंकों को होगा फायदा
21. करेंसी डेरेविटिव सेगमेंट में एफआईआई निवेश की छूट से एमसीएक्स को होगा फायदा
22. स्टॉक एक्सचेंज के लिए डेट एक्सचेंज खोलने की छूट से फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज को होगा फायदा
23. 839 और एफएम रेडियो लाइसेंस की नीलामी के ऐलान से ईआईएनएल, रिलायंस ब्रॉडकास्ट जैसी कंपनियों को होगा फायदा
24. विंड एनर्जी कंपनियों को रियायत देने के ऐलान से सुजलॉन एनर्जी को होगा फायदा
25. रक्षा मंत्रालय का बजटीय आवंटन बढ़ाए जाने का बीईएमएल, पिपावाव डिफेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा को होगा फायदा
26. 294 शहरों में प्राइवेट एफएम स्टेशन खुलने के ऐलान से डीबी कॉर्प, बीएजी फिल्म्स जैसी कंपनियों को होगा फायदा
27. स्किल डेवेलपमेंट फंड के ऐलान से एनआईआईटी टेक, एमटी एज्यूकेयर जैसी कंपनियों को होगा फायदा
28. बिजली कंपनियों के लिए टैक्स छूट जारी रखने के ऐलान से टाटा पावर, रिलायंस इंफ्रा, एनटीपीसी जैसी कंपनियों को फायदा
29. एसटीटी की दर में कटौती से ब्रोकिंग कंपनियों को फायदा
30. एसटीटी की दर में कटौती से मोतीलाल ओसवाल, एडेलवाइज कैपिटल को फायदा
31. लेदर बनाने वाली मशीन पर कस्टम ड्यूटी घटने से मिर्जा इंटरनेशनल को फायदा
32. जहाज, वेसेल्स से एक्साइज ड्यूटी हटाए जाने से एससीआई, पिपावाव डिफेंस को फायदा

इनके लिए निराशाजनक

1. सीटीटी लगाने का प्रस्ताव एमसीएक्स और फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज के लिए बुरी खबर
2. एसयूवी पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का फैसला महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स के लिए निराशाजनक
3. सिगरेट पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाया जाना आईटीसी के लिए निराशाजनक
4. सेट टॉप बॉक्स पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ना हैथवे केबल, डिश टीवी, डेन नेटवर्क्स के लिए निराशाजनक
5. मार्बल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाना निटको टाइल्स और कजारिया सिरामिक्स के लिए निराशाजनक –

error: Content is protected !!