सेंसेक्स में मामूली बढ़त, निफ्टी 5700 के पार

sensex-up-in-early-trade 2013-3-1मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव का दौर दिखाई दे रहा है। 112 अंक बढ़कर खुलने वाला सेंसेक्स अपनी बढ़त खोता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं, निफ्टी 5700 के स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा है।

30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स 9 बजकर 51 मिनट पर 0.15 फीसद यानि 27.88 अंक की बढ़त के साथ 18,889.42 के स्तर पर पहुंच गया। बजट से निराश सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 290.87 अंक लुढ़ककर 18,861.54 अंक पर बंद हुआ था।

उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी भी 6 अंक की बढ़त के साथ 5,699.05 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी कल 103.85 अंक गिरकर 5,693.05 अंक पर बंद हुआ था।

कारोबार के दौरान मझौले शेयरों में भी बढ़त दिखाई दे रही है। मिडकैप 0.31 फीसद यानि 19.59 अंक बढ़कर 6,322.37, स्मॉलकैप 0.10 फीसद यानि 6.44 अंक बढ़कर 6,212.66, बीएसई-100 0.19 फीसद यानि 10.65 अंक बढ़कर 5,730.75 और बीएसई-500 0.19 फीसद यानि 13.55 अंक बढ़कर 7,177.24 के स्तर पर पहुंच गया।

उधर, 4.70 अंक बढ़कर खुलने वाला निफ्टी कारोबार के दौरान 9 बजकर 33 मिनट पर 9.90 अंक गिरकर 5,683.15 के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद निफ्टी में सुधार दिखाई दिया और वह 10 बजे 12.95 अंक सुधर कर 5,705.95 के स्तर पर पहुंच गया।

 

error: Content is protected !!