सैमसंग ने पेश किए नए उत्पाद

business-samsung-announces-its-smart-evolution-kit-in-india 2013-3-2हैदराबाद। अगर आपके पास सैमसंग का स्मार्ट टीवी फीचर के मामले में पुराना पड़ गया है तो आपको नया टीवी खरीदने की जरूरत नहीं है। सैमसंग एक ऐसी डिवाइस बाजार में उतारने जा रही है, जो आपके पुराने सैमसंग स्मार्ट टीवी को नई सीरीज के टीवी में बदल देगी।

इस डिवाइस के साथ कंपनी ने बड़ी स्क्रीन वाले एलईडी टीवी की सीरीज समेत साल 2013 के लिए उत्पादों की एक विस्तृत रेंज उतारने की घोषणा की है। यहां हुए सैमसंग फोरम में कंपनी ने भारत समेत दक्षिण-पश्चिम एशिया के बाजारों के लिए टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, कैमरा, टैबलेट समेत लैपटाप की नई सीरीज लांच करने की घोषणा की है। इस मौके पर सैमसंग के दक्षिण-पश्चिम एशिया क्षेत्र के प्रेसिडेंट व सीईओ बीडी पार्क ने कहा कि कंपनी का उद्देश्य अपने ग्राहकों को टेक्नोलॉजी के जरिये नई संभावनाओं का अहसास कराना है। इन उत्पादों के जरिये सैमसंग देश की नंबर वन इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद निर्माता कंपनी बनने का इरादा रखती है।

स्मार्ट टीवी की पुरानी सीरीज के टीवी को 2013 के फीचर से लैस करने के लिए कंपनी ने नई किट बाजार में उतारने का एलान किया है। इस किट को सात, आठ, नौ और 2012 सीरीज के स्मार्ट टीवी में लगाकर उसमें नवीनतम खूबियों का लाभ उठाया जा सकता है। साथ ही कंपनी ने टैबलेट सीरीज में एक नया आठ इंच सैमसंग गैलेक्सी नोट 510 को बाजार में उतारने की घोषणा की है। टैबलेट, डायरी और ई-बुक रीडर के रूप में इस्तेमाल के लिए इसमें खास फीचर डाले गए हैं। स्मार्ट कैमरा सीरीज में सैमसंग ने एक नया उत्पाद एनएक्स 300 बाजार में उतारने की घोषणा की है। एक लेंस वाला यह 3डी कैमरा एचडी वीडियो बनाने में भी सक्षम है। इसे किसी भी सैमसंग मोबाइल फोन या टैबलेट के साथ शेयर कर तस्वीर को सीधे ट्रांसफर किया जा सकता है। इसके साथ-साथ सैमसंग ने अपनी डब्ल्यूबी सीरीज में कैमरे के कई मॉडल भी बाजार में उतारे हैं।

स्मार्ट टीवी से इतर अपनी एलईडी टीवी सीरीज में सैमसंग ने 65 इंच स्क्रीन वाला एफ 800 और 85 इंच का अल्ट्रा हाई डेफिनिशन टीवी एस 9 को बाजार में उतारने की घोषणा की है। देश के पैनल टीवी बाजार में सैमसंग की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत है। यही नहीं, कंपनी ने टीवी के लिए सामान्य रिमोट को दरकिनार करते हुए टच पैड वाला बिना बटन के रिमोट को भी साल 2013 के लिए तय उत्पादों की श्रेणी में शामिल किया है।

 

 

error: Content is protected !!