नोकिया जल्द ही भारत में लॉन्च करेगा 6 नए मोबाइल फोन

mobileनोकिया वेबसाइट के अनुसार मोबाइल कंपनी नोकिया भारत में जल्द ही 6 नए फोन लांच करेगी। इस डिवाइस में तीन नए लूमिया फोन, एक आशा फोन 310 और दो ड्यूअल सिम 301 और105 फोन होंगे।
कंपनी का कहना है कि हम ये फोन जल्द ही लांच कर देंगे, जिसमें अलग-अलग कैटगिरी के लोगों के लिए कीमतों पर नोकिया के ये प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे।
नोकिया ल्यूमिया 720 क्यूकॉम स्नैपड्रैगन एस4 प्रोसेसर से पावर्ड है और इस पर विंडोज 8 ऑपरेटिंग सिस्टम चलता है। ल्यूमिया 620 ड्यूअल कोर प्रोसेसर 2 गीगीहर्ट्ज से क्लॉक्ड है, जिसमें भी विंडोज 8 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
आशा 310 की तीन इंच की बेहतर रेस्पांस देने वाली टचस्क्रीन है और यह ड्यूअल सिम फोन है, जो नोकिया एक्सप्रेस ब्राउजर से तीन गुना तेज है, जिससे वीडियो का प्रवाह बना रहता है और इससे  वाई-फाई तेज हो जाता है।
error: Content is protected !!