19 हजारी हुआ सेंसेक्स

share marketमुंबई। एशियाई बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच देश के शेयर बाजारों तेजी देखी जा रही है। मंगलवार दोपहर कारोबार के दौरान सेंसेक्स 19 हजार के स्तर को पार कर गया।

30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर 1.20 फीसद यानि 226.89 अंकों की तेजी के साथ 19,104.85 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, मिडकैप भी 1.20 यानि 74.77 अंकों की बढ़त के साथ 6,309.12, स्मॉलकैप 0.63 फीसद यानि 38.00 अंकों की तेजी के साथ 6,116.12, बीएसई-100 1.25 फीसद यानि 71.53 अंकों की बढ़त के साथ 5,782.95 और बीएसई-500 1.22 फीसद यानि 86.77 अंकों की बढ़त के साथ 7,226.40 के स्तर पर पहुंच गया।

उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी भी इस दौरान 72.35 अंक बढ़कर 5,770.85 के स्तर पहुंच गया।

कारोबार के दौरान मैटल, रियल्टी, ऑटो, बैंक, ऑयल एंड गैस, आईटी, कैपिटल गुड्स, तकनीकी और हेल्थकेयर के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। पावर और सरकारी कंपनियों के शेयरों में करीब 0.5 फीसद की तेजी है।

error: Content is protected !!