मुंबई: एशियाई बाजारों में मजबूत रुख के बीच संस्थागत और खुदरा निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 151 अंक की तेजी के साथ 19,000 अंक से ऊपर खुला।
तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित बीएसई 151.39 अंक या 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,029.35 पर खुला। सेंसेक्स में सोमवार को 40.56 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी।
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 32.15 अंक या 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,730.65 पर खुला।
रियल्टी, एफएमसीजी तथा बैंकिंग समेत सभी खंडवार सूचकांकों में 1.18 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई।
कारोबारियों के अनुसार, अमेरिकी शेयर बाजार में सोमवार की तेजी के बाद एशियाई बाजारों में मजबूत रुख रहा, जिसका असर कारोबारी धारणा पर पड़ा है।