डबल सिम स्मार्ट फोन अब 10,000 में

mobileनई दिल्ली। बाजार में बढ़ती स्मार्टफोन कि डिमांड के चलते अब चीन की कंपनी जियोन ने भी एंड्रोइड पर आधारित जीपैड जी वन स्मार्टफोन को बाजार में उतारा है। इसकी लॉन्चिग कंपनी ने कोलकता में की गई।
लुक और डिजाइन
फैशन के इस दौर में जहां हर चीज तेजी से बदल रही है वहां फोन कैसे पिछे रह सकते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस फोन को स्मार्ट लुक दिया है। उम्मीद है फैशन के इस दौर में लोग इसे खासा पसंद करेगें।
कीमत
आम जनता को ध्यान में रख कर और चायनिज मॉडल होने के कारण इसकी कीमत 10,999 हजार रूपये रखी गई है जो कि अन्य स्मार्टफोन के मुकाबले कम है।
खुबिया
इस फोन कि सबसे बडी खासियत है कि यह डबल सिम वाला स्मार्ट फोन है। यह स्मार्टफोन 1 गीगाहट्र्स एडवांस र्कोटेक्स व ए9 डुअल कोर प्रोसेसर से युक्त है। यह तेज डाउनलोडिंग को आसान बनाता है। इस स्मार्टफोन में एचडी रिकार्डिग और वीजीए कैमरे का विकल्प भी है।

error: Content is protected !!