हैदराबाद। उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रिोनिक्स ने शुRवार को अपना पहला 85 इंच का अल्ट्रा हाईडेफिनेशन ;यूएचडीद्ध टेलीविजन भारतीय बाजार में पेश किया। कंपनी के यहां आयोजित सैमसंग फोरम 2013 के मौके पर दक्षिण पश्चिम एशिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी पार्क ने बताया कि भारतीय बाजार में यह मई से उपलब्ध करा दिया जाएगा। पार्क ने कहा कि कंपनी हमेशा उपभोक्ताओं की इच्छाओं के अनुरूप संभावनाओं को ध्यान रखती है और इसके लिए अनुसंधान एवं विकास पर लगातार निवेश किया जाता है। उन्होंने कहा कि घरेलू बाजार में बडे स्Rीन वाले टेलीविजन की मांग निरंतर बढ़ रही है और आने वाले वर्षो में इसमें ओर तेजी आएगी।
पार्क ने कहा कि पिछले सात साल में कंपनी ने भारतीय टेलीविजन बाजार में अपनी स्थिति मौजूदगी बनाई हुई है। इस अवसर पर कंपनी के उत्पादों की एक प्रदर्शनी भी आयोजित की है। कंपनी ने इस मौके पर 65 इंच के टेलीविजन के अलावा दो अन्य टेलीविजन भी पेश किए। कंपनी ने 1350 वाट का साउंड सिस्टम होम थिएटर भी भारतीय बाजार में जारी किया है।
कंपनी में इलेक्ट्रिोनिक्स उत्पाद के उपाध्यक्ष अतुल जैन ने बतायाकि कंपनी ने उपभोक्ताओं मांग के अनुरूप अपने उत्पादों में निरंतर सुधार किया है। उन्होंने बताया कि टेलीविजन बाजार में लगातार हो रहे बदलाव को देखते हुए कंपनी ने एक किट भी बाजार में जारी की है जिसके इस्तेमाल से पुराने टेलिविजनों पर भी सैमसंग के नए टेलीविजनों का आनंद लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि भारत में तीन अनुसंधान एवं विकास केन्द्र काम रहे हैं जहां 800 लोग काम करते हैं।