कहते हैं कि जीवन अनिश्चितताओं से भरा होता है कब कहां क्या हो जाए कोई नहीं जानता है। इसलिए कहा जाता है कि पहले से ही संभावित समस्याओं से निपटने की तैयारी कर लेनी चाहिए। किसी भी व्यक्ति के लिए जरूरी है कि वित्तीय रूप से अपने आप को मजबूत बनाए।
अगर आदमी वित्तीय रूप से मजबूत होगा तो समस्याओं से निपटने में आसानी रहेगी। मान लिया अचानक से छंटनी हो जाए और आपकी नौकरी चली जाए तो आपके सामने रोजगार का संकट खड़ा हो जाएगा। नई नौकरी मिलने में समय लग सकता है।
ऐसी स्थिति में अगर आपके पास पैसे जमा है तो बेरोजगारी के दिनों में जीवन यापन करने और नई नौकरी ढूंढने में ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी लेकिन अगर पैसे नहीं है तो बहुत बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा। इसलिए जरूरी है पहले से ही तैयारी करके रखी जाए।
आपातकालीन कोष बनाकर रखें
हर किसी व्यक्ति को जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसलिए सभी को व्यक्तिगत रूप से एक कोष बनाकर रखना चाहिए ताकि जरूरत पडऩे पर उसका उपयोग किया जा सके।
इस तरह का कोष कुछ दूसरे मामलों में भी मददगार साबित हो सकता है। उदाहरण के लिए मान लिया कि आपने लोन लिया है और उसकी किस्त जमा करने की स्थिति में आप नहीं हैं तो ऐसे में यह कोष आपके काम आ सकता है। इसके अलावा भी यह दूसरे कई कामों को करने में सहायक सिद्ध होगा।
कहां रखे इस पैसे को ?
जब पैसे इकट्ठे हो जाते हैं तो एक सवाल यह होता है कि उन्हें रखा कहां जाए? मतलब उनका निवेश कहां किया जाए? सेविंग अकाउंट में अपने पैसे रखने को ज्यादातर लोग सही नहीं मानते हैं। जानकारों का कहना है कि सेविंग अकाउंट में रिटर्न बहुत कम होता है इसलिए इसके बजाय अपने पैसे शार्ट टर्म डेट फंड या लिक्विड फंड आदि में निवेश करने चाहिए।
इस तरह के फंड से अपने पैसे को जरूरत पडऩे पर 48-72 घंटों के बीच निकाला जा सकता है। इससे लाभ यह होता है कि एक तरफ जहां आपको जरूरत पडऩे पर तत्काल पैसा मिल जाता है वहीं दूसरी तरफ आपको अपने पैसे पर रिटर्न भी अच्छा मिलता है।
वैकल्पिक स्रोत
कई बार स्थिति ऐसी आती है कि या तो आप पैसे इकट्ठे कर ही नहीं पाते हैं या फिर इकट्ठे किएहुएपैसे कम रह जाते हैं। ऐसी स्थिति में वैकल्पिक स्रोत को देखना चाहिए। सोने जैसी कुछ संपत्ति ऐसी होती हैं जिन्हें कभी भी तत्काल कैश में बदला जा सकता है। लेकिन इससे आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। हो सकता है कि जब आप अपनी वह संपत्ति बेंचे तो उसकी कीमत चल रही हो ऐसे में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
खुद को कवर करें
दुर्घटना कभी भी किसी के भी साथ हो सकती है इसलिए यह जरूरी है कि खुद का बीमा करवा कर रखें जिससे किसी भी असामान्य स्थिति में दूसरे सदस्यों को कोई वित्तीय दिक्कत ना आए। यही नहीं कई बार दुर्घटना आदि में व्यक्ति को बहुत ज्यादा नुकसान भी हो सकता है ऐसी स्थिति से निपटने के लिए भी पहले से ही तैयारी करनी ठीक रहती है ताकि वित्तीय समस्या का सामना ना करना पड़े।