शनिवार को मारुति का गुड़गांव प्लांट बंद रहेगा

maruti1नई दिल्ली। कार बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने शनिवार को पेट्रोल कार की उत्पादन बंद रखने का फैसला किया है। मारुति ने अपने सभी कर्मचारियों से शनिवार को न आने के लिए कह दिया है।

कंपनी के मुताबिक यह फैसला कारों की बिक्री में हो रही कमी के कारण लिया गया है। हलांकि मारुति के मानेसर प्लांट पर उत्पादन चलता रहेगा। यहां पर कंपनी डीजल कारें बनाती है।

कंपनी के अधिकरियों ने बताया कि गुड़गांव प्लांट पर पेट्रोल कार की उत्पादन एक दिन के लिए बंद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मानेसर प्लांट सामान्य रूप से चलता रहेगा।

गौरतलब है कि गुड़गांव प्लांट मारुति सुजुकी का सबसे बड़ा और सबसे पुराना प्लांट है। यहां पर 1500-1800 कारें हर रोज बनती हैं, जिनमें ऑल्टो, मारुति 800 और वैगनआर शामिल हैं।

फरवरी 2013 में मारुति ने बिक्री में 7.89 फीसदी की गिरावट के बाद कुल 1,09,567 गाड़ियां बेचीं। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 1,18,949 गाड़ियां बेची थीं।

error: Content is protected !!