एफबीआइ की निगरानी में हैं गूगल के यूजर्स

googleह्यूस्टन। दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल की पारदर्शिता रिपोर्ट के मुताबिक फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन [एफबीआइ] संभावित आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर वेब की निगरानी कर रहा है। एफबीआइ इसके लिए राष्ट्रीय सुरक्षा पत्रों का इस्तेमाल कर रही है। किसी तरह की आशंका की स्थिति में इसका प्रयोग करके गूगल से सूचनाएं मांगी जा सकती हैं। गूगल ने कहा कि यह बता पाना मुश्किल है कि यह निगरानी कितनी व्यापक है। मंगलवार को गूगल द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल एफबीआइ ने दो हजार गूगल अकाउंट के बारे में सूचना मांगी थी। गूगल की पारदर्शिता रिपोर्ट के अनुसार एफबीआइ राष्ट्रीय सुरक्षा पत्र के आधार पर किसी यूजर का नाम, पता, उपयोग की गई सर्विस और अन्य रिकॉर्ड के बारे में जानकारी मांग सकती है।

गूगल को साल 2009 से लेकर अब तक करीब चार हजार राष्ट्रीय सुरक्षा पत्र प्राप्त हो चुके हैं जिनमें लगभग 10 हजार अकाउंट्स के बारे में सूचना मांगी गई है।

error: Content is protected !!