अब लीजिए 4 सीटर इलेक्ट्रिक कार का मजा

caresनई दिल्ली/अग्रणी एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी बहुप्रतीक्षित चार सीट वाली इलेक्ट्रिक कार को मार्च में भारतीय बाजार में लांच करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। रेवा के अधिग्रहण के बाद महिंद्रा की यह पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। कंपनी ने अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को e2o नाम दिया है। महिंद्रा ने आम बजट के चलते e2o की लांचिंग को टाल दिया था। कंपनी को बजट में इलेक्ट्रॉनिक कारों पर सब्सिडी बढ़ने की उम्मीद थी।

महिंद्रा की जल्द ही लांच होने वाली इलेक्ट्रिक कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम से लैस होगी। दो दरवाजों से वाली महिंद्रा रेवा e2o इलेक्ट्रिक प्लग-इन हैचबैक कार है। कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट में तैयार किया है। रेवा e2o के बेस वेरिएंट में छोटी बैटरी, मिड वेरिएंट में मीडियम साइज बैटरी और टॉप वेरिएंट में बड़ी लिथियम इऑन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। बैटरी की 39.4bhp क्षमता है और यह फुल चार्ज होने में 8 घंटे का समय लेती है। फुल चार्ज बैटरी 160 किमी. तक का सफर तय कर सकती है।

इसके अलावा कार में 15 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक्स है। कार के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें बॉडी कलर बंपर्स दिए गए हैं, जो देखने में काफी आकर्षक लगते हैं। तेजी के साथ लोगों के पसंदीदा बन रहे ट्यूबलैस टायर का इसमें इस्तेमाल किया गया है। महंगी कारों में दिया जाने वाला कप होल्डर फीचर भी इसमें होगा। सेफ्टी के लिए चाइल्ड सेफ्टी डोर लॉक और फ्रंट/रियर सीट बेल्ट भी कार में है।

पहले से इलेक्ट्रिक कारों के सेग्मेंट में रेवा टू-सीटर ‘रेवा i’ की बिक्री करती है। नई इलेक्ट्रिक कार से महिंद्रा इंडियन ऑटो मार्केट में मौजूद कई हैचबैक कारों को टक्कर देने की तैयारी में है। महिंद्रा रेवा के टेक्नोलॉजी एंड स्ट्रेटजी चीफ चेतन मिनी ने मीडिया से बात करते हुए उम्मीद जताई कि नई कार की कीमत मारुति की स्विफ्ट, हुंडइ i20 और फॉक्सवेगन की पोलो से कम होगी। उन्होंने बताया कि महिंद्रा ने e2o को 5 सी यानी क्लीन, कन्वीनिएंट, कनेक्टेड, क्लेवर और कॉस्ट इफेक्टिव जैसे स्टैंडर्ड पर तैयार किया है।

error: Content is protected !!