एक एसएमएस से चार्ज होगी आपके मोबाइल की बैटरी

mobile1अगर आपके फोन की बैटरी डाउन है और आप ऐसी जगह पर हैं जहा इसकी बैटरी चार्ज नहीं कर सकते तो बस एक एसएमएस कीजिए और आपकी बैटरी चार्ज हो जाएगी। लंदन की एक कंपनी ‘बफैलो ग्रिड’ ने सोलर पावर से चलने वाले ऐसे सेलफोन पेश किए हैं जिनकी बैटरी एक एसमएस भेजने भर से चार्ज हो जाती है। माना जा रहा है कि एशिया और अफ्रीका के गांव-देहातों में जहां बिजली बहुत कम रहती है ये फोन वहां के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे। हालांकि एसएमएस मुफ्त में नहीं भेजा जाएगा। इस एसएमएस को भेजने की युगांडा में लागत 110 शिलिंग है।

न्यू साइंटिस्ट के मुताबिक कंपनी की इस तकनीक को हाल ही में युगांडा में आजमाया गया था। एसएमएस भेजने से फोन की बैटरी 60 वाट के सोलर पैनल से मैक्सिमम पावर प्वाइंट ट्रैकिंग (एमपीपीटी) तकनीक से पावर लेनी शुरू कर देगी। हालांकि सोलर पैनल दिन में निकली धूप के हिसाब से ही काम करेगा। इसमें यह तकनीक इस्तेमाल की गई है कि एक जगह जमा पावर से कैसे किसी फोन की बैटरी को कैसे चार्ज किया जाता है। कस्टमर के एसएमएस भेजने पर बैटरी पर लगे सॉकेट के ऊपर एलईडी में लाइट जलती है और संकेत होता है कि कस्टमर के फोन की बैटरी चार्ज हो रही है।
एक मैसेज करने पर डेढ़ घंटे तक बैटरी चार्ज की जाती है। कंपनी के मुताबिक पूरी तरह से चार्ज एक यूनिट तीन दिन तक काम करती है। इसमें 10 चार्जिंग प्वाइंट होते हैं और यह एक दिन में 30 से लेकर 50 तक सेलफोन चार्ज कर सकती है। कंपनी एसएमएस की कीमत कम या इसे फ्री करने के लिए नेटवर्किंग कंपनियों से भी बात कर रही है। बफैलो ग्रिड के डैनियल बेकारा का कहना है कि अगर बैटरी मुफ्त में चार्ज होने लगेगी तो लोग इसे ज्यादा इस्तेमाल करेंगे। इसमें नेटर्किंग कंपनियों का ही फायदा है क्योंकि लोग बैटरी चार्ज करने में खर्च होने वाली रकम से फोन ही करेंगे।
error: Content is protected !!