शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 36 अंक बढ़ा

sensex-36-points-up-in-early-trade 2013-3-12मुंबई। एशियाई बाजारों में तेजी के रुख के बीच कोषों और छोटे निवेशकों की लिवाली से बंबई स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स मंगलवार को लगभग 36 अंकों की बढ़त के साथ खुला।

पिछले सत्र में 37.02 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स आज 35.67 अंक के सुधार के साथ 19681.88 अंक पर खुला। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी भी 2.40 अंक की मामूली बढ़त के साथ 5944.75 अंक पर खुला।

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि जनवरी माह के लिए जारी होने वाली औद्योगिक उत्पादन सूचकांक बेहतर रहने की उम्मीद में की गई लिवाली से घरेलू बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला है।

error: Content is protected !!