गर्मियों के लिए एयर इंडिया के सस्ते टिकट

air india 2013-3-13नई दिल्ली। निजी एयरलाइनों के किफायती पैकेजों से हलकान एयर इंडिया ने गर्मियों की छुट्टियों में हवाई यात्रा के इच्छुक ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए सस्ते किरायों की बड़ी स्कीम लांच की है।

एयर इंडिया की एडवांस परचेज फेयर स्कीम के तहत यात्रा तिथि से दो महीने या उससे पहले टिकट खरीदने वालों को ट्रेन के फ‌र्स्ट एसी किरायों के समकक्ष दरों पर टिकट देने का प्रस्ताव किया है।

इसके तहत दिल्ली-मुंबई का किराया 3,981 रुपये और दिल्ली-लखनऊ का 2,566 रुपये रखा गया है।

error: Content is protected !!